Fighter Teaser Released: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दर्शको के दिलो में देशभक्ति की भावना पैदा करने वाली हैं, और जब से ‘Fighter’ फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार करने लगे है। पहली बार आ रहे है दोनो एक साथ ऋतिक और दीपिका इस फिल्म में काम करने वाले है जो की लोगो के लिए अलग मनोरंजन होने वाला है, जिनकी केमेस्ट्री देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है। निर्माताओं ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छे तरीके से VFX और CGI जा प्रयोग कर इस फिल्म में खूब जान डालने की कोशिश की है और यह फिल्म लोगो को पसंद आयेगा इसमें कोई दोहराई नही ।
Fighter Teaser Released
Got to see the #FighterTeaser on the big screen believe me it is made for the big screen only#HrithikRoshan Screen presence is looking fire 🔥
— Ashu✈️FIGHTER (@iAshuHr) December 9, 2023
All set to become HGOTY 2024
Take a bow 🙇 @justSidAnand pic.twitter.com/pjRmv2avdk
इस फिल्म ‘फाइटर’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर फैंस को पहली झलक दिखा दी है, इस टीजर के 1मिनट 13 सेकेंड ने और ऋतिक,दीपिका और अनिल कपूर के इस धांसू लुक ने दर्शको का होश उड़ दिया है। टीजर के शुरुआत में ही ऋतिक को दिखाया जाता है जिसमे वह एक एयरफोर्स पायलेट का रोल कर रहे है और धीरे धीरे ये पूरी फिल्म एक एरियल एक्शन में बदल जाती है जिसे देख दर्शको का होश उड़ चुका है । टीजर में दीपिका और अनिल कपूर भी भारतीय आर्मी के पायलेट की भूमिका निभाते नजर आ रहे है।
ऋतिक और दीपिका दिखे एक साथ पहली बार
इस फिल्म में जान देने वाले दोनो ही दमदार अभिनय है जिन्हे देखना लोगो को और भी उत्सुकता होती है। फिल्म में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर समशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका निभा रहे है और दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी का किरदार निभाएंगी और अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन राकेश जायसिंह उर्फ रॉकी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म के टीजर को देख कर ऐसा लगता है की यह फिल्म जनवरी के अखरी महीने में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म हो सकतीं है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका पीक साथ काम करते नजर आएंगे जो की दर्शको को खूब पसंद आने वाला है।
Fighter Release Date – फाइटर कब होगी रिलीज ?
फाइटर फिल्म जिसे 250 करोड़ की बजट में बनाई गई है जिसे 25 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा जिसे दर्शक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देश द्वारा बनी फिल्मे बैंग बैंग, वॉर जेसी फिल्मों को दर्शको को खूब पसंद आई थी जिसके बाद अब देखना यह है के इनकी अगली फिल्म को जनता कितना प्यार देती है
यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई गई है जो के यशराज बैनर तले स्पाई फिल्मों में पांचवे नंबर पे आती है ।इससे पहले जो फिल्मे बनाई गई वह यह है-टाइगर, टाइगर जिंदा हैं, पठान और टाइगर 3 जेसी चार स्पाई फिल्मे बनाई जा चुकी है।
Read Also>>Animal Box Office Collection Day 7 :बाप रे Animal ने दिया बड़े स्टार्स को टक्कर
Read Also>>Sam Bahadur Movie Review And Collection Day 7: विकी कौशल की यह मूवी आपको देशभक्त बना देगा
2 thoughts on “Fighter Teaser Released: रिलीज़ हुआ ऋतिक और दीपिका की ‘Fighter’ का टीजर”