Hero Splendor Plus XTEC:- मार्केट में आ चुकी है लोगो की सबसे मनपसंद बाइक HERO कंपनी की तरफ से जिसकी टॉप स्पीड 87KM/H है जिसके बारे में पूरे भारतीय मार्केट में हलचल मच गया है जिसके कारण ज्यादातर लोग इस बाइक को लेने का प्लान कर रहे है इस बार हीरो ने इस बाइक में कई सारे फीचर्स डाले है । 2023 में लोगो की सहुलत के अनुसार सारे अपडेट के साथ इसे उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि और भी ज्यादा लोग इस Hero Splendor Plus XTEC को अपने घर ले जा सके।
जैसा कि आप सबको पता ही है की हीरो कंपनी एक से बडकर एक बाइक्स मार्केट में लाती रहती है ताकि उनके सभी यूजर्स की डिमांड मार्केट में अपनी जगह बनी रहे और ज्यादा से ज्यादा लोग हीरो कंपनी की बाइके अपनी परिवार के लिए ले जा सके ।इसलिए हीरो इस बार अपनी इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स एड किए है जिसे यूजरफ्रेंडली बनाती हैं जो की इस लेख में आपको जैसे Hero Splendor XTEC Features, Real Mileage, On Road Price 2023, और सारे Color के बारे में बताने वाले है ।
Hero Splendor XTEC Features
Hero Splendor XTEC ने अपनी नई स्प्लेंडर में अपडेटेड OBD 2 अनुपालक और 124.7cc का सिंगल सिलेंडर मोटर भी इस बाइक में लगाया है। इस बाइक को 10.7bhp और 10.6Nm की पावर भी देता है और 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है और ये बाइक ड्रम वेरिएंट में आता है और हम उम्मीद करते है की स्प्लेडंडर की हर इंजन के तरह इसका इंजन भी अच्छा और किफायती होगा ।
इसके अलावा OBD 2 के साथ बाइक को प्रयोग शाला के परिर्णम स्वरूप पूरे दुनिया के लोगो को विश्वास होता है। ETEC में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट यह है की इसके अंदर आ रहा है ब्लूटूथ कैनेक्टिविट और डिजिटल इस्टुमेंट कंसोल जिसके माध्यम से आपका ट्रैवल और भी आरामदायक होने वाला है। इस सुपर स्प्लेंडर में है LCD डिस्प्ले जो मोबाइल से कनेक्ट करा जा सकता है और इसमें इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल, एसएमएस अलर्ट,और फुल्ली डिजिटल कंसोल जिसमे आपको देखेगा स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, माइलेज और ईंधन स्तर रीडिंग जो आपके सफर को और भी आनंदमय बनाने वाला है। साथ ही इस्टुमेंट कंसोल के नीचे एक USB पोर्ट भी दिया गया है।
Hero Splendor Plus XTEC Real Mileage
अगर पूछा जाए कि Hero Splendor Plus XTEC के असली माइलेज कितनी है तो हम आपको बताते है की यह बाइक आपको प्रति लीटर 83kmpl का माइलेज देने वाली है और शुरू से लोगो का भी ये मानना है की स्प्लेंडर में ज्यादा पेट्रोल की जरूरत नही पड़ती और कंपनी और लोगो के की ओर से काफी बढ़िया माइलेज माना जाता है।
Hero Splendor Plus XTEC On Road Price 2023
बात करे Hero Splendor Plus XTEC के मार्किट प्राइस की तो यह गाड़ी आपको 83,368 रूपए ड्रम वेरिएंट और 87,268 रूपए डिस्क वेरिएंट और Hero Splendor Plus XTEC की 2023 मोडल ON ROAD PRICE की तो इसकी कीमत 79,700 रूपए है इसके रकम ऊपर निचे हो सकते है।
Hero Splendor Plus XTEC All Color
और अगर बात करे Hero Splendor Plus XTEC 2023 में आने वाले सरे कलर्स की तो ये बाइक चार कलर में आ रहा है जिसे नीचे तस्वीर में दर्शाया गया है सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और समग्र स्लिम बिल्ड इसी के साथ इस Hero Splendor Plus XTEC अब दो नई कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे पेंट योजनाओं में आता है. इन्ही कुछ Colors में इसे market में लाया गया है।
2 thoughts on “Hero Splendor Plus XTEC । क्या है टॉप स्पीड जाने पूरी जानकारी”